केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां की याद में नई दिल्ली में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, दिग्गजों का हुआ जमावड़ा

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की माता मोहन कंवर की याद में नई दिल्ली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कई केंद्रीय मंत्री समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2021, 6:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर के भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की माता मोहन कंवर की याद में नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास 12 अकबर रोड पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपराष्ट्रपति समेत कई केंद्रीय मंत्री, दिग्गज और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता मोहन कंवर का निधन गत 10 अक्टूबर को हो गया था। वे 78 साल की थीं और अप्रैल से बीमार चल रही थीं। वह लंबे समय तक दिल्ली के प्रतिष्ठित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में भर्ती थी।

केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने पद की अहम जिम्मेदारियों को निभाते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत पत्नी के साथ मिलकर एम्स में भर्ती अपनी माता मोहन कंवर की सेवा में दो महीने से लगे हुए थे लेकिन रविवार 10 अक्टूबर की रात को उनकी मां हमेशा के लिये चिर निंद्रा में लीन हो गईं।

गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर कई दिग्गजों ने दुख जताया। 

केंद्रीय मंत्री की माता मोहन कंवर का 11 अक्टूबर को जोधपुर में अंतिम संस्कार किया गया। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नई दिल्ली स्थित सरकार आवास पर उनकी माता की श्रद्धांजलि सभा में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य सभा के वरिष्ठ सांसद डा. अनिल अग्रवाल समेत तमाम दिग्गज, पत्रकार, उद्योगपति, राजनेता, केंद्रीय मंत्री, आईएएस अफसर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सोमवार शाम को 12 अकबर रोड पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने गजेंद्र सिंह शेखावत की माता मोहन कंवर के निधन पर शोक जताया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।

No related posts found.