New Delhi: रेटिंग एजेंसी इक्रा ने देश के निजी अस्पतालों में निवेश को लेकर दी ये खास जानकारी, पढ़िए इस पूरी रिपोर्ट में

देश में निजी अस्पताल शृंखलाएं अगले 4-5 वर्षों में 32,500 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती हैं। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को यह अनुमान जताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 5:47 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश में निजी अस्पताल शृंखलाएं अगले 4-5 वर्षों में 32,500 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती हैं। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को यह अनुमान जताया।

इक्रा ने कहा कि इस निवेश से निजी अस्पतालों की क्षमता में करीब 30,000 बिस्तरों की बढ़ोतरी होगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार अच्छी मांग, संगठित क्षेत्र की बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि और महामारी के बाद चिकित्सा पर्यटन के पटरी पर आने के कारण वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सर्वेक्षण में शामिल कंपनियों के अस्पताल करीब 65 प्रतिशत तक भरे रहेंगे।

इक्रा की सहायक उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख मैत्री माचेरला ने कहा कि यह क्षमता विस्तार मुख्य रूप से महानगरों में केंद्रित रहने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में अगले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर निवेश होने की उम्मीद है।