New Delhi Railway Station Stampede: हादसे के चंद घंटे बाद भी नई जागा रेल प्रशासन, रेलवे स्टेशन पर फिर उमड़ने लगी भीड़

महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2025, 11:15 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी भगदड़ मची। भगदड़ की इस घटना में अब तक 18 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद घटना की जांच के लिये रेलवे ने एक कमेटी गठित कर दी है।

हादसे के बाद का मंजर 

इस भयानक घटना ने सभी को भयभीत कर दिया है और रेल प्रशासन समेत महाकुंभ जाने के लिये किये गये सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी है। रेल प्रशासन पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। भगदड़ के बाद लोग अपनों की तलाश में भटक रहे हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में शुमार है। यहां सुरक्षा से लेकर यात्री सुविधाओं को लेकर बड़े दावे किये जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर भगदड़ कैसे मची और इसके लिये कौन जिम्मेदार है।

हालांकि भगदड़ की घटना के चंद घंटों के बाद भी ही ट्रेनों का संचालन यथावत है। लेकिन स्टेशन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनको देखकर लगता है कि रेल प्रशासन ने भगदड़ की घटना से सबक नहीं लिया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ फिर शुरू हो गई है। भीड़ देखकर लगता है कि रेलवे और संबंधित सुरक्षा एजेसियां क्राउड मैनेजमेंट में अब भी विफल हो रही है। 

देखिये भगदड़ की घटना के बाद रविवार सुबह के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ये वीडियो

रेलवे बोर्ड का कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन शनिवार रात को हुई भगदड़ मामले की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।