

सांसद एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सांसद एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “ कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी जबकि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी शासन में 999 रुपये है ”
उन्होंने आगे कहा, “ गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीय परिवारों के कल्याण के लिए केवल कांग्रेस ही काम करती है, यह हमारी आर्थिक नीति का मूल है।”
शनिवार को रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी। कांग्रेस ने सरकार से एलपीजी की कमीतें 2014 के स्तर पर लाये जाने की मांग की है। (वार्ता)
No related posts found.