Pfizer Director Resigns: फाइजर के प्रबंध निदेशक एस श्रीधर ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

दवा कंपनी फाइजर ने बुधवार को बताया कि उसके प्रबंध निदेशक एस श्रीधर ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2022, 6:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दवा कंपनी फाइजर ने बुधवार को बताया कि उसके प्रबंध निदेशक एस श्रीधर ने इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: आशीष कुमार चौहान हो सकते हैं एनएसई के नए MDऔर CEO, जानिये उनकी नियुक्ति से जुड़े ये अपडेट

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि श्रीधर ने समयपूर्व सेवानिवृत्ति की इच्छा जताई थी और फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसमें बताया गया कि जब तक कि नए नेतृत्व का चयन नहीं हो जाता तब तक वह पद पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: आशीष कुमार चौहान ने एनएसई के प्रमुख का पदभार संभाला

दवा कंपनी ने कहा कि श्रीधर ने बीते 14 वर्षों में फाइजर में कई अहम पदों पर काम किया है। बीते छह वर्ष से अधिक समय से वह प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं। वह भारत के दवा उत्पादकों के संगठन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं (भाषा)

No related posts found.