आशीष कुमार चौहान हो सकते हैं एनएसई के नए MDऔर CEO, जानिये उनकी नियुक्ति से जुड़े ये अपडेट

बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीषकुमार चौहान जल्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल सकते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 July 2022, 5:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान जल्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल सकते हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने चौहान की एनएसई के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रविवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, चौहान की नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए होगी। अभी वह बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हैं। वह विक्रम लिमये का स्थान लेंगे। लिमये का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया है। पात्र होने के बावजूद लिमये ने एनएसई में एक और कार्यकाल की मांग नहीं की।

चौहान एनएसई के संस्थापकों में से एक हैं। उनकी नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब एक्सचेंज कामकाज के संचालन की खामियों की वजह से नियामकीय जांच के घेरे में है। इसके अलावा एक्सचेंज को-लोकेशन से संबंधित घोटाले की जांच का सामना भी कर रहा है।

को-लोकेशन मामले में एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चित्रा रामकृष्ण को पद से हटा दिया गया था। बाद में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।

एनएसई ने चार मार्च को अपने प्रबंध निदेशक और सीईओ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। चौहान 2009 से बीएसई में हैं। उन्हें बीएसई को सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का श्रेय जाता है। चौहान के पास बीएसई के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सफलतापूर्वक पूरा करने का अनुभव भी है।

उल्लेखनीय है कि एनएसई काफी समय से आईपीओ की तैयारी कर रहा है। एनएसई ने प्रबंध निदेशक और सीईओ पद के लिए ऐसे उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे जिनके पास आईपीओ का भी अनुभव हो। (भाषा)

Published : 

No related posts found.