Congress President Elections: कांग्रेस अध्यक्ष के लिये चुनावी अधिसूचना जारी, 24 सितंबर से नामांकन, जानिये कब मिलेगा नया पार्टी प्रेसीडेंट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने नये अध्यक्ष के चुनाव के के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है।कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गई है पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेसअध्यक्ष के चुनाव के लिये 24 सितंबर से नामांकन
कांग्रेसअध्यक्ष के चुनाव के लिये 24 सितंबर से नामांकन


नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी ने गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान के बाद 19 अक्टूबर को चुनाव नतीजे घोषित किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा में हंगामे के बीच कांग्रेस के 14 विधायकों को दिन भर के लिए किया निलंबित, जानिये पूरा मामला

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है। इसके साथ ही देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति को चुनने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो गई है। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये चुनावी हलचल तेज, सोनिया गांधी से मिले वेणुगोपाल, जानिये ये बड़े अपडेट

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। इसके लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक होगा। चुनाव 17 अक्तूबर को होगा और इसका परिणाम दो दिन बाद  यानी 19 अक्टूबर आएगा।










संबंधित समाचार