Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये चुनावी हलचल तेज, सोनिया गांधी से मिले वेणुगोपाल, जानिये ये बड़े अपडेट

लंबे समय बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये इस बार चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी तिथियां नजदीक आने के साथ ही पार्ट में हलचल तेज होने लगी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये कांग्रेस चुनाव का ताजा अपडेट

Updated : 20 September 2022, 6:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर हलचल तेज होने लगी है। केरल समेत लगभग आधा दर्जन राज्यों की कांग्रेस कमेटियां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दे चुकी है। वहीं पार्टी के भीतर भी कुछ ऐसे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जो अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं। इन सबसे इतर, दिल्ली में कांग्रेस संगठन चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है।  

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये चल रही चुनावी हलचल के बीच पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी होगा, जिसमें कोई भी खड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने किया ऐलान, गुजरात में सरकार बनी तो लागू करेंगे पुरानी पेंशन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि यह एक नियमित मुलाकात थी और संगठन से जुड़े कुछ लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। 

सोनिया से वेणुगोपाल की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। क्योंकि वेणुगोपाल पिछले कई दिनों से ''भारत जोड़ो यात्रा" में शामिल थे और आज यहां 10 जनपथ पर सोनिया से मिले। इस मुलाकात के बाद देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के सर्वोच्च पद के लिए दो दशक बाद चुनावी मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है।

दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी आज रात दस बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। गहलोत का नाम भी अध्यक्ष पद के दावेदारों में सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 13वां दिन, जानिये अब तक कितने किलोमीटर चल चुके हैं राहुल गांधी

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्तूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।

Published : 
  • 20 September 2022, 6:27 PM IST

Related News

No related posts found.