केंद्र सरकार करेगी आरोग्य मंथन-2022 का आयोजन, जानिये इसके बारे में

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन 2022’ का उद्घाटन करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 September 2022, 5:54 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन 2022’ का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि रविवार (25 सितंबर) को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के कार्यान्वयन के चार वर्ष और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के कार्यान्वयन का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में देशभर के चिकित्सक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और पहुंच पर विस्तृत विचार विमर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा हिंसा को लेकर विदेश मंत्रालय की चेतावनी, सतर्क रहें भारतीय नागरिक और छात्र

इस आयोजन को ‘आरोग्य मंथन 2022’ कहा गया है जिसका उद्घाटन श्री मांडविया करेंगे। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव , केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: एम. श्रीनिवास दिल्ली एम्स के निदेशक नियुक्त, जानिये उनके बारे में

आयोजन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।(वार्ता)

Published : 
  • 23 September 2022, 5:54 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement