Delhi: उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार को एमसीडी का दो साल से लंबित 383 करोड़ रुपये जारी करने को कहा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिक्षा एवं स्वास्थ्य मदों में नगर निगम का 383.74 करोड़ रुपये का बकाया जारी करने को कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2022, 7:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिक्षा एवं स्वास्थ्य मदों में नगर निगम का 383.74 करोड़ रुपये का बकाया जारी करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी मामले में ईडी के छापे, आप का सिसोदिया को एजेंसी से क्लीन चिट मिलने का दावा

उपराज्यपाल कार्यालय ने सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र को ट्विटर पर बुधवार को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने (उपराज्यपाल ने) पिछले दो सालों से लंबित इस बकाया रकम को जारी करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर भाजपा ने साधा निशाना, जानिये क्या कहा

उन्होंने पत्र में लिखा है कि ‘‘अकाराण’’ फंड रोकने से दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।(भाषा)

No related posts found.