दिल्ली में सुधरी वायु की गुणवत्ता, मौसम को लेकर जानिये ये अपडेट
दिल्ली में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश से वायु गुणवत्ता में और सुधार दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश से वायु गुणवत्ता में और सुधार दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9.20 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 68 था, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश जारी रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ से ‘खराब’ की श्रेणी में, जानिये पूरा अपडेट
आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है।
विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 24 घंटे के औसत एक्यूआई बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को एक्यूआई (211) खराब श्रेणी में था, जो बृहस्पतिवार को सुधरकर 79 (संतोषजनक श्रेणी) हो गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Air Pollution: दिल्ली का वातावरण फिर खराब, वायु गुणवत्ता में आई गिरावट, जानिये पूरा अपडेट
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।
दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता के ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकारियों को ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के पहले चरण के तहत उपायों को सख्ती से लागू करने को कहा गया था, जिसमें प्रदूषण के लिए जिम्मेदार औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करना भी शामिल है।
दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को शहर में विशेष रूप से निर्माण स्थलों पर धूल से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक धूल रोधी अभियान शुरू किया। (भाषा)