Government School: केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश के सभी सरकारी स्कूलों को एक साथ अगले पांच साल में शानदार बनाने के लिए योजना बनाने और उस पर कार्य करने की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2022, 5:23 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश के सभी सरकारी स्कूलों को एक साथ अगले पांच साल में शानदार बनाने के लिए योजना बनाने और उस पर कार्य करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले राहुल ने लिया पिता का आशीर्वाद, राजीव गांधी के स्मारक पर किया माल्यार्पण

 केजरीवाल ने देश के सभी सरकारी स्कूलों को एक साथ अगले पाँच साल में शानदार बनाने के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है, “ मुझे मीडिया से पता चला है कि केंद्र सरकार ने देश भर में 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस पर पथराव करने पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

ये बहुत अच्छी बात है। पूरे देश में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है। उनको अपग्रेड और आधुनिक बनाने की बहुत जरूरत है। ”उन्होंने लिखा, “ देश भर में रोज 27 करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं। इनमें लगभग 18 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं।

देश में 80 फीसद से ज्यादा सरकारी स्कूलों की हालत किसी कबाड़खाने से भी ज्यादा खराब है। अगर करोड़ों बच्चों को हम ऐसी शिक्षा दे रहे हैं, तो सोचिए भारत कैसे विकसित देश बनेगा (वार्ता)

No related posts found.