पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को लेकर कही ये बातें

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की आफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2022, 5:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की आफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

खराब लय चल रहे कोहली ने 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है। इंग्लैंड के हालिया दौरे पर छह पारियों (टेस्ट , टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में सिर्फ 76 रन बना सके।

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं मैं उनकी मदद करूंगा लेकिन खासकर ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों के साथ उनकी परेशानी को दूर कर सकता हूं।’’

उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आप ऐसी गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में आप इससे निपटने के लिए काफी कुछ करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली के साथ यह भी परेशानी हो रही है कि वह अपनी पहली गलती पर ही आउट हो जा रहे हैं। वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे इसलिए हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज उन गेंदों पर भी रन बनाने के बारे में सोचता है जिसे वह आमतौर पर छोड़ देता है।’’

गावस्कर ने इस मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘पंत ने दक्षिण अफ्रीका में जो गलतियां की थी उससे उन्होंने सीख ली है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। ’’

पंत ने इस मैच में नाबाद 125 रन बनाये थे। उनकी इस पारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। (भाषा)

Published : 
  • 19 July 2022, 5:21 PM IST

Related News

No related posts found.