यूपी: पूर्व राजनयिक सतेंदर कुमार कांग्रेस में हुए शामिल

डीएन ब्यूरो

पूर्व आईएफएस सतेंदर कुमार ने मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आईएफएस सतेंदर कुमार मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गये। कुमार के फैसले का स्वागत करते हुए आजाद ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश को एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रख सकती है।उन्होंने कहा कि कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। वह 30 जून को भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत हुए थे।

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा दो नवंबर को, प्रियंका लड़ सकती हैं लोक सभा चुनाव 

यह भी पढ़ें | कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित

गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी कुमार विदेशों में कई अहम पदों पर रहे हैं। वह जांजीबार में भारत के महा वाणिज्यदूत, सूरीनाम में भारत के राजदूत और बार्बाडोस एवं सैंट लूसिया में भारत के उच्चायुक्त रह चुके हैं। वह अनुसूचित जाति से आते हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भाजपा सरकार को घेरा

यह भी पढ़ें | Punjab: बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़, कुछ दिन पहले छोड़ी थी कांग्रेस

बब्बर ने कहा कि कुमार के पार्टी में शामिल होना दर्शाता है कि शिक्षित एवं बुद्धिजीवी वर्ग कांग्रेस की ओर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी कन्हैया लाल बुधवार को लखनऊ में पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
 










संबंधित समाचार