केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स से निपटने के लिए कार्यबल किया गठित, जानिये इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स बीमारी की स्थिति को देखते हुए और इससे निपटने के उपाय करने के लिए नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ बी. के. पाल के नेतृत्व में एक कार्यबल का गठन किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ बी. के. पाल
नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ बी. के. पाल


नयी दिल्ली:  केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स बीमारी की स्थिति को देखते हुए और इससे निपटने के उपाय करने के लिए नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ बी. के. पाल के नेतृत्व में एक कार्यबल का गठन किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कार्यबल में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंकीपॉक्स से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की, जानिये ये अपडेट

सूत्रों के अनुसार यह कार्य बल मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के उपाय सुझाएगा और तत्कालीन कदम उठाने की सिफारिश करेगा। यह कार्य बल मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के लिए देश में उपलब्ध संसाधनों, टीकों, और दवाओं की स्थिति की भी समीक्षा करेगा।

यह संबंधित सुविधाओं की भी निगरानी करेगा।सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि कार्य बल के गठन का निर्णय एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया।

इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए।देश में मंकीपॉक्स के केरल में तीन और दिल्ली में एक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मंकीपॉक्स मामले में उच्च स्तरीय समिति गठित

दुनिया के लगभग 78 देशों में मंकीपाॅक्स का संक्रमण पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंकीपाॅक्स के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। (वार्ता)










संबंधित समाचार