Shootout at Rohini Court: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के बाहर फायरिंग, बीच-बचाव में पुलिसकर्मी से चली गोली
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित रोहिणी कोर्ट के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। बीच-बचाव कर रहे पुलिस कर्मी से गोली चल गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित रोहिणी कोर्ट के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग को लेकर बीच-बचाव कर रहे पुलिस कर्मी से गोली चल गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। इस घटना में अभी तक किसी के जख्मी या हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले भी रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक अब से कुछ देर पहले रोहिणी कोर्ट के बाहर एक शख्स और वकील का झगड़ा हो रहा था। तभी सुरक्षा में मौजूद एक पुलिसकर्मी बीच बचाव के लिये सामने आया। बीच बचाव कर रहे पुलिस वाले की ओर से जमीन की तरफ गोली चल गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: दिल्ली में 18 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार
गोली चलने से कुछ देर के लिये मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस जांच कर रही है कि गोली किस परिस्थिति में चली है।
राहत की बात यह है कि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime and Policing: थाने के अंदर भिड़ पड़े दो सिपाही, एक ने दूसरे को मारी गोली