पीएलआई योजना में और अधिक क्षेत्रों को शामिल करने की योजना

डीएन ब्यूरो

उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दायरे को कुछ इलेक्ट्रॉनिक घटकों, फार्मा और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सरकार में चर्चा चल रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीएलआई योजना का होगा विस्तार
पीएलआई योजना का होगा विस्तार


नयी दिल्ली: उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दायरे को कुछ इलेक्ट्रॉनिक घटकों, फार्मा और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सरकार में चर्चा चल रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा खिलौने, फर्नीचर, साइकिल और कंटेनर उद्योग को पीएलआई योजना में शामिल करने पर भी चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, मौसम की गरमाहट भी गर्माती है हेट स्पीच के मामले

यह भी पढ़ें | Agnipath Scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- व्यापक विचार-विमर्श के बाद लागू की गई 'अग्निपथ' योजना

इस योजना का मकसद घरेलू विनिर्माण को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, निर्यात को बढ़ावा देना और रोजगार के मौके बढ़ाना है।

सरकार ने पिछले साल ऑटोमोबाइल और ऑटो कलपुर्जे, व्हाइट गुड्स, कपड़ा, उन्नत रसायन सेल (एसीसी) और विशेष इस्पात सहित 14 क्षेत्रों के लिए लगभग दो लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इस योजना को शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: जानिये देश के डेयरी उत्पादन में यूपी का योगदान, सीएम योगी ने किया ये खुलासा

यह भी पढ़ें | केंद्र ने सभी राज्यों को चिकित्सा तरल ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था मजबूत करने को कहा

अधिकारी ने कहा, 'योजना बनाई जा रही है। कुछ प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है।'

आयात में कटौती और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की सरकार की मंशा के बीच कुछ इलेक्ट्रॉनिक घटकों, खिलौने, फर्नीचर, साइकिल और कंटेनर जैसे क्षेत्रों को पीएलआई में शामिल करने की मांग की गई है। (भाषा)










संबंधित समाचार