महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस, कल करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है और इसके साथ ही महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कल देश भर में प्रदर्शन करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महंगाई के खिलाफ कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन (फाइल फोटो)
महंगाई के खिलाफ कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है और इसके साथ ही महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। देश में बढती तेल कीमतों समेत महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा लेने का फैसला किया है। कांग्रेस कल यनि 7 अप्रैल को देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

संसद के बजट सत्र के दौरान भी कांग्रेसी सांसदों ने गत दिनों महंगाई के खिलाफ दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी अपनी पार्टी के सांसदों के साथ शामिल रहे। कांग्रेस एक बार फिर कल प्रदर्शन करके सरकार को महंगाई के खिलाफ चेतावनी देगी। 

कांग्रेस पार्टी ने 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। दूसरे चरण में 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक ब्लॉक एवं जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में कांग्रेस अब कल 7 अप्रैल को प्रदेश मुख्यालयों समेत तमाम शहरों में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन करेगी। 










संबंधित समाचार