भाजपा के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा के भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सीबीआई जांच की मांग

डीएन ब्यूरो

भाजपा नेता और असम के हेमंत बिश्व सरमा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

असम के हेमंत बिश्व सरमा
असम के हेमंत बिश्व सरमा


नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोला है। हेमंत बिश्वा सरमा पर कांग्रेस ने बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि सरमा के खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद है। कांग्रेस ने केंद्र से पूछा कि क्या सीबीआई को अपना काम करने दिया जाएगा? 

यह भी पढ़ें: इंटरनेट डाटा खपत में छह साल में प्रति व्यक्ति प्रति माह 100 गुना की वृद्धि, जानिये वजह

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुबोध कुमार जयसवाल, निदेशक, सीबीआई नई दिल्ली को इस सबंध में एक पत्र भी लिखा है। कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई निदेशक को लिखे पत्र में सात मुद्दे उठाये है, जिन पर शीघ्र सीबीआई जांच शुरू करने की मांग की गई है। 

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई को लिखे अपने पत्र में अमीनगांव में स्थित विद्या इंटरनेशनल स्कूल, आरबीएस नामक प्राइवेट

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अंग दान के लिए आवश्यक तंत्र तैयार करने का किया आग्रह

कंपनी, आरबीएस रियल्टर भूमि घोटाला, हाई क्वॉलिटी पीपीई किट खरीद समेत कुल सात मुद्दों की सीबीआई जांच की मांग की है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जयराम रमेश ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उक्त पत्र के साथ एक ट्विट करके हेमंत बिश्वा सरमा के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लिखा “असम के मेरे साथियों ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ 7 विशिष्ट मामलों की सीबीआई जांच की मांग की है। हिमंत बिस्वा सरमा को ग्रेट बीजेपी वॉशिंग मशीन का आशीर्वाद मिला है, लेकिन उनके खिलाफ सबूत पुख्ता हैं। क्या सीबीआई को अपना काम करने दिया जाएगा”?










संबंधित समाचार