

सीबीआई ने एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय के घर पर छापा मारा है। प्रणव रॉय और उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों पर बैंको के साथ धांधली का आरोप है।
नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सोमवार को एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय समेत एक प्राइवेट कंपनी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है।
सीबीआई के मुताबिक दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की गई है। देहरादून में प्रणव रॉय के घर की देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम के करीब 6-7 लोग सुबह यहां आए और पूरे घर की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: चिदंबरम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी और सीबीआई के बाद अब सीबीडीटी से जवाबदेही
एनडीटीवी की प्रतिक्रिया
प्रणव रॉय के ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनडीटीवी ने प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक एनडीटीवी और उनके प्रमोटरों को परेशान करने की मंशा से पुराने और झूठे आरोपों को लेकर सीबीआई ने छापा मारा। एनडीटीवी और इसके प्रमोटर ऐसे छापों से डरने वाले नहीं है बल्कि हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। हमारी तरफ से उन लोगों के लिए एक संदेश है जो भारत की संस्थाओं को बर्बाद करना चाहते हैं। हम अपने देश को ऐसी शक्तियों से बचाने के लिए लड़ते रहेंगे।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की प्रतिक्रिया
प्रणव रॉय की छापेमारी पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “कानून का डर जरूरी है। यह सभी पर लागू होना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं।” बता दें कि सुब्रमणयम स्वामी ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एनडीटीवी पर मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की थी कि भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत सीबीआई को एनडीटीवी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं।
यह भी पढ़ें: माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ईडी, सीबीआई की संयुक्त टीम लंदन में
ईडी ने जारी किया था नोटिस
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर एनडीटीवी के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था। ईडी का ये नोटिस प्रणव राय, राधिका राय और सीनियर एग्जीक्यूटिव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था। प्रणव राय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है।
No related posts found.