चिदंबरम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी और सीबीआई के बाद अब सीबीडीटी से जवाबदेही

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। ईडी और सीबीआई की छापेमारी के बाद अब सीबीडीटी इस मामले की जांच नए सिरे से करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2017, 12:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के लिए मुश्किलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ईडी और सीबीआई की छापेमारी के बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) से जवाब तलब करना पड़ सकता है। ईडी और सीबीआई के बाद अब सीबीडीटी इस मामले की जांच नए सिरे से करेगी। इस संबंध में सीबीडीटी चेयरमैन ने पीएमओ के साथ मीटिंग की है।

चेयरमैन, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स

सीबीडीटी लगातार इस केस को मॉनिटर कर रहा है। इस सिलसिले में कार्ति चिदंबरम को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

गौरतलब है कि पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर सीबीआई ने मंगलवार को छापेमारी की थी। साथ ही चिदंबरम के दिल्ली समेत कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा था। इसके बाद मामले की जांच का जिम्मा सीबीडीटी के पास है। सीबीडीटी के चेयरमैन ने बताया कि जो भी जानकारियां मिली हैं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पी. चिदंबरम के घर सीबीआई का छापा, अलग-अलग शहरों में 16 जगहों पर हुई छापेमारी

खबरों के मुताबिक ईडी ने दो साल पहले ही कार्ति चिदंबरम से जुड़ी जानकारियों को बताया था और छापेमारी के बाद कुछ नई जानकारियां भी हासिल हुई हैं। सारी जानकारियों के आधार पर अब आयकर विभाग केस को नए सिरे से आगे बढ़ाएगा।

Published : 

No related posts found.