बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला बोले- मोदी सरकार की योजनाओं से जनता को मिला अभूतपूर्व लाभ

भाजपा द्वारा मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को लेकर चलाये जा रहे ‘चार साल बेमिसाल’ कार्यक्रम को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की। पूरी खबर..

Updated : 17 June 2018, 6:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे ‘चार साल बेमिसाल’ पर बातचीत करते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार का 4 साल का कार्यकाल कांग्रेस के 48 साल के कुशासन से कई बेहतर है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में देश की जनता और उसका हित रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मुद्रा योजना, जनधन, उज्जवला, आदि योजनाओं से देश की जनता को अभूतपूर्व लाभ मिला है। रोड कनेक्टिविटि, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में सरकार को सफलता मिली है।  

आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तथा अन्य मुख्य विपक्षी दलों के गठंबधन पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि यह गठंबघन नही ठगबंधन है।

 

Published :