Arvind Kejriwal: ईडी के समन पर बोले केजरीवाल- मुझे गिरफ्तार करने की हो रही साजिश, वैध समन भेजा तो करूंगा सहयोग

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉंफ्रेस करके भाजपा सरकार और ईडी को एक बार अपने निशाने पर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 12:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉंफ्रेस करके भाजपा सरकार और ईडी को एक बार अपने निशाने पर लिया। केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने उनको गलत समन भेजा।

केजरीवाल ने कहा "मैंने ईडी को विस्तार से बताया है कि उनका समन अवैध क्यों है, उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है"। 

दिल्ली के सीएम ने कहा कि कोई आबकारी घोटाला नहीं हुआ है। भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। कानूनी तौर पर वैध समन भेजा जाए तो सहयोग करूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने मुझे गलत समन भेजा है। मेरी सबसे बड़ी ताकत और संपत्ति मेरी ईमानदारी है।

No related posts found.