Arvind Kejriwal: ईडी के समन पर बोले केजरीवाल- मुझे गिरफ्तार करने की हो रही साजिश, वैध समन भेजा तो करूंगा सहयोग

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉंफ्रेस करके भाजपा सरकार और ईडी को एक बार अपने निशाने पर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस वार्ता
अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस वार्ता


नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉंफ्रेस करके भाजपा सरकार और ईडी को एक बार अपने निशाने पर लिया। केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने उनको गलत समन भेजा।

केजरीवाल ने कहा "मैंने ईडी को विस्तार से बताया है कि उनका समन अवैध क्यों है, उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है"। 

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: पांचवें समन पर भी ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे केजरीवाल, जानिये क्या कहा इस बार

दिल्ली के सीएम ने कहा कि कोई आबकारी घोटाला नहीं हुआ है। भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। कानूनी तौर पर वैध समन भेजा जाए तो सहयोग करूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने मुझे गलत समन भेजा है। मेरी सबसे बड़ी ताकत और संपत्ति मेरी ईमानदारी है।

यह भी पढ़ें | Arvind Kejriwal Letter to ED: जानिये अरविंद केजरीवाल ने ईडी को समन के जवाब में क्या-क्या लिखा, पत्र भेज मध्य प्रदेश के लिए रवाना










संबंधित समाचार