Covid-19: दिल्ली के स्कूलों के लिये नई एसओपी जारी, कोरोना के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने दिये ये निर्देश

कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूलों के लिए नई एसओपी जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2022, 3:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में कोरोना एक बार फिर पांव फैलाता दिख रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही राजधानी दिल्ली के स्कूलों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के लिये नई एसओपी जारी की है।

केजरीवाल सरकार के नये निर्देशों के अनुसार कोरोना के मद्देनजर सभी स्कूलों में क्वारंटाइन रूम उपलब्ध होना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षक प्रतिदिन छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों में कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में पूछेंगे। कोरोना से संबंधित कोई भी मामला मिलता है तो उसकी रोकथाम के लिए आगे का कदम उठाया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में एक हफ्ते में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत पहुंच गई है। संक्रमण की दर में लगातार उछाल देखी जा रही है।

इससे पहले डीडीएमए की बैठक के बाद सरकार द्वारा दिल्ली-एनसीआर में सभी लोगों के लिये मास्क को फिर से अनिवार्य बनाया जा चुका है।