एयर इंडिया अपने बेड़े में 30 विमानों को शामिल करेगी, ये बोइंग भी जुड़ेंगे

डीएन ब्यूरो

एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एयर इंडिया
एयर इंडिया


नई दिल्ली: एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: गोवा के सीएम बोले- गृह मंत्रालय से करेंगे सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग

टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | पूर्व सांसद और प्रमुख ओबीसी नेता हरिभाऊ राठौड़ आप में शामिल होंगे

एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेवाओं के एकीकरण को लेकर कही ये बड़ी बात

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी। ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे। हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले छह विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं।'

यह भी पढ़ें | Air India Urination Case : आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने 30 जनवरी तक सुनवाई टाली

टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था।

पट्टे पर लिए जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200एलआर शामिल हैं।(भाषा)










संबंधित समाचार