

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान बाइक सवार से जिंदा कारतूस बरामद किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने रूटीन चेकिंग के दौरान बाइक सवार से जिंदा कारतूसों (Cartridges) से भरे कुछ डिब्बे जब्त (Seized) किए हैं। जांच के दौरान बाइक सवार (Bike Rider) अपनी बाइक और कुछ अन्य सामान छोड़कर मौके से फरार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि हम आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में एक बाइक सवार को रोका, तो उसके पास से कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे जब्त किए गए। जांच के दौरान बाइक सवार अपनी बाइक और कुछ अन्य सामान छोड़कर फरार हो गया। जांच करने पर टीम को एक बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुए और बाइक भी चोरी की निकली।
500 जिंदा कारतूसों से भरे 10 डिब्बे बरामद
पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाइक से 500 जिंदा कारतूसों से भरे 10 डिब्बे बरामद किए गए हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
अधिकारी ने कहा, हम आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. बाइक सवार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मामले की जांच जारी है।