राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, कोरोना के चलते की गयी ये खास व्यवस्था

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा के लिए नए चुने गए नये सदस्यों का शपथ ग्रहण थोड़ी देर में आयोजित किया जायेगा। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: राज्यसभा के लिए नए चुने गए नये सदस्यों को थोड़ी देर बाद आज पद और गोपनीयती की शपथ दिलायी जायेगी। आज राज्य सभा के लिये चुने गये कुल 61 नये सदस्यों में से केवल 44 सदस्यों  द्वारा शपथ ली जायेगी। जिनमें अलग-अलग राज्यों से चुने गये सदस्य शामिल हैं। बाकी के बचे हुए सदस्यों को बाद में अलग से शपथ दिलाई जायेगी।

कोरोना महामारी के चलते शपथ ग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेशिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिये खास व्यवस्था की गयी है।

कुल निर्वाचित सदस्यों में से 44 राज्य सभा सांसद सदस्य शपथग्रहण कार्यक्रम में आने के लिए मंजूरी दे चुके हैं। इसलिये केवल इन्हीं सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा।

राज्य सभा के लिये चुने गये कुल 61 सदस्यों में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शिबू सोरेन, प्रियंका चतुर्वेदी जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

यह देश के इतिहास में ऐसा पहला मौका होगा, जब अंतर सत्र की अवधि में सांसद सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके।  
 










संबंधित समाचार