New Corona Virus: महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक सरकार ने उठाया ये खास कदम, कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार के बाद अब कर्नाटक सरकार भी अलर्ट हो गई है। कर्नाटक सरकार ने भी कोरोना के नए खतरे को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2020, 3:43 PM IST
google-preferred

बेंगलुरुः जैसे-जैसे नया कोरोना वायरस बढ़ता चला जा रहा है वैसे-वैसे देश की सरकार ने सावधानी भी बरतना शुरू कर दिया है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया था। जिसके बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी अहम कदम उठाया है।

कर्नाटक सरकार ने आज से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी। क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है। 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समिति ने सलाह दी कि सरकार को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करना चाहिए। इसके बाद नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया। कर्नाटक में आने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर की निगरानी की जा रही है। उन्हें अपने पास आरटी-पीसीआर निगेटिव प्रमाण पत्र रखने के लिए कहा गया है।