Bihar Election 2020: नेताजी ने भरी सभा में भाषण देते-देते फाड़ डाले अपने ही कपड़े, ये थी वजह

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों और प्रचार के समय नेताओं और पार्टियों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में एक नेता ने भाषण देते देत अपने ही कपड़े स्टेज पर फाड़ डाले। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2020, 1:05 PM IST
google-preferred

समस्तीपुरः जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव पास आते जा रहा है, वैसे-वैसे नेता और उनकी पार्टियां वोट बटोरने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। कभी कोई अचानक स्टेज पर रोने लग जाता तो कभी कोई जनता को यकीन दिलाने के लिए अपने ही कपड़ फाड़ लेता है। हाल ही में समस्तीपुर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है।

भरी सभा में फाड़े कपड़े
समस्तीपुर जिले की रोसड़ा से महागठबंधन के प्रत्याशी नागेंद्र विकल आज अपने कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता से कई तरह के वादे किए, पर जनता पर इसका कोई असर ना होता दिखा। उन्होंने उसी पल भरी सभा में एक संकल्प किया। कहा, जब तक मैं रोसड़ा को जिला नहीं बनवा लेता, मैं केवल धोती में रहूंगा। इतना कहते ही उन्होंने अपने कुर्ते वहीं फाड़ डाले।

फाड़े कपड़े

लोगों की प्रतिक्रिया
उनकी इस हरकत के बाद कुछ लोगों ने तालियां बजाई। तो कुछ लोगों ने चुनाव के लिए वोट मांगने के लिए पब्लिसिटी बताया। बता दें की नागेंद्र विकल पटना के मनेर के रहने वाले हैं।