पुलिस ने धर दबोचा नेपाली मटर के साथ एक तस्कर

महराजगंज के कोल्‍हुई क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक ओर तस्‍कर को नेपाली मटर के साथ पकड़ा है। नेपाल बार्डर होने के कारण आए दिन यहां से तस्‍करों को दबोचा जाता रहा है इसके बावजूद तस्‍करी पर रोक नहीं लग पा रही है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2020, 5:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्‍हुई थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पुलिस द्वारा एक तस्कर को पकड़ा गया। उसके पास से नेपाली मटर की 59 बोरियों को जब्‍त किया गया है। कोल्हुई थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया की महराजगंज में थाना कोल्हुई क्षेत्र में आज सुबह पुलिस जब गश्‍त कर रही थी। इसी दौरान कोल्‍हुई पुलिस ने नवतनवा की तरफ से आ रही गाड़ी को जोगीयाबारी के पास रोककर तलाशी ली। जिसमें 59 बोरियां नेपाली मटर बरामद की गई। 

यह भी पढ़ें: भयानक सड़क हादसा कई जख्मी, मची चीख पुकार
इस मामले में अरशद पुत्र मिल्लत अली निवासी ग्राम काश्त खैरा थाना कोल्हुई के गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Published :