Nepal: फर्जी भूटानी शरणार्थी घोटाला मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री सहित 16 लोग हिरासत में, जानें पूरा मामला
भूटानी शरणार्थी घोटाले की आगे की जांच के लिए नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री सहित 16 लोगों को शुक्रवार को हिरासत में भेज दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
काठमांडू: भूटानी शरणार्थी घोटाले की आगे की जांच के लिए नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री सहित 16 लोगों को शुक्रवार को हिरासत में भेज दिया गया है।
हिरासत में भेजे गए इन लोगों ने कथित रूप से नेपाली नागरिकों से भारी मात्रा में धन लेकर उन्हें भूटानी शरणार्थियों के रूप में विदेश भेजने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें |
Indo-Nepal Border: यूपी पुलिस का सिपाही सोनौली बॉर्डर से हथियार संग पहुंचा नेपाल, जानिये क्या हुआ आगे
अधिकारियों के अनुसार, काठमांडू जिला अदालत ने शुक्रवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री तोप बहादुर रायमांझी, पूर्व गृहमंत्री बालकृष्ण खांड, सरकार के सचिव (निलंबित) टेक नारायण पांडे, पूर्व गृहमंत्री राम बहादुर थापा के सुरक्षा सलाहकार डॉक्टर इन्द्रजीत राय और भूटान के शरणार्थी नेता टेकनाथ रिजाल को घोटाले में आगे की जांच के लिए हिरासत में भेजा है। इन सभी पर धोखाधड़ी, ठगी और संगठित अपराध का आरोप है।
न्यायमूर्ति प्रेम प्रसाद नुपाने की पीठ ने हालांकि दो आरोपियों टंका गुरुंग और लक्ष्मी महाराजन को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें |
व्हाइट हाउस के निकट ट्रक भिड़ाने का भारतीय मूल का अरोपी अगले सप्ताह तक हिरासत में