NEET UG 2024: बलरामपुर के NEET UG के परीक्षार्थियों के लिए बड़ा खुशखबरी, जानिये पूरा अपेडट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नीट यूजी की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर में दे सकेंगे NEET परीक्षा
बलरामपुर में दे सकेंगे NEET परीक्षा


बलरामपुर: जिले में होने वाली नीट यूजी की परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। चार परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी की निगरानी में 5 मई को यह परीक्षा दो बजकर 20 मिनट से पांच बजकर 20 मिनट तक संपन्न होगी। सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि जिले में पहली बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के निगरानी में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित होगी। जिले में चार केंद्रों पर 1366 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। ये स्कूल है परीक्षा केंद्र

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: काेरोना को मारने के लिये भाजपा नेता ने की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

जिले में पहली बार होने वाली नीट यूजी की परीक्षा आयोजित कराए जाने के लिए चार स्कूलों को चिन्हित कर परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमे फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय व पायनियर पब्लिक स्कूल शामिल है।

1366 परीक्षार्थी होंगे शामिल

यह भी पढ़ें | यूपी के बलरामपुर में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का रंगारंग अगाज, उद्घाटन मैच में लखनऊ की टीमें विजयी, देश भर की टीमें ले रही हिस्सा

नीट यूजी की परीक्षा में कुल 1366 परीक्षार्थी चार केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमे फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 360, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 360, केंद्रीय विद्यालय में 312 व पायनियर पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 334 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।










संबंधित समाचार