NEET Controversy: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा NEET 2024 परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, दोबारा परीक्षा कराने की मांग

देश भर के स्टूडेंट्स नीट स्कैम की बात कह रहे हैं। करीब 20 हजार स्टूडेंट्स ने कोटा के शिक्षाविद नितिन विजय के जरिए सुप्रीम कोर्ट के लिए अपनी अर्जी दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2024, 1:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश भर के स्टूडेंट्स नीट स्कैम की बात कह रहे हैं। करीब 20 हजार स्टूडेंट्स ने कोटा के शिक्षाविद नितिन विजय के जरिए सुप्रीम कोर्ट के लिए अपनी अर्जी दी है। इसमें उन्होंने मांग की है कि नीट दोबारा हो या ग्रेसिंग मार्क खत्म किया जाए।

मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने रविवार को बताया कि नीट एग्जाम में अनियमितताओं को लेकर मोशन की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत करीब बीस हजार स्टूडेंट्स ने अपनी शिकायत दी है। इसके मद्देनजर वे शनिवार को याचिका लेकर दिल्ली गए थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार याचिका में स्टूडेंट्स ने कई सवाल उठाए हैं जैसे-इस बार ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पर 67 स्टूडेंट्स रहे। पहली रैंक पर इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कैसे आ गए? स्टूडेंटस को 720 में से 718, 719 नंबर कैसे दिए? क्योंकि स्टूडेंट्स सारे सवाल सही करता तो 720 नंबर मिलते और एक भी गलत होता तो माइनस मार्किंग की वजह से अधिकतम 715 नंबर मिलते और एक सवाल छोड़ देता तो 716 अंक।

एनटीए  की तरफ से 14 जून को रिजल्ट जारी होने की संभावित डेट बताई गई थी, लेकिन 10 दिन पहले ही चार जून की शाम को परिणाम जारी कर दिया गया। 

Published :