नीना सिंह ने सीआईएसएफ की महानिदेशक का पदभार संभाला

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी नीना सिंह ने शुक्रवार को सीआईएसएफ की नयी महानिदेशक (डीजी) का पदभार संभाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नीना सिंह ने सीआईएसएफ की महानिदेशक का पदभार संभाला
नीना सिंह ने सीआईएसएफ की महानिदेशक का पदभार संभाला


नयी दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी नीना सिंह ने शुक्रवार को सीआईएसएफ की नयी महानिदेशक (डीजी) का पदभार संभाला।

सीआईएसएफ यात्री हवाई अड्डों और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी सिंह सीआईएसएफ की पहली और किसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तीसरी महिला डीजी हैं।

दिल्ली में लोधी रोड पर स्थित सीआईएसएफ के मुख्यालय में आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके पति आईएएस अधिकारी व केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह भी मौजूद थे।

नीना सिंह 31 अगस्त को शील वर्धन सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से बल में प्रभारी महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रही थीं।

बृहस्पतिवार को जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस पद के लिए उनकी नियमित नियुक्ति को मंजूरी दी है।

नीना सिंह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली से कला परास्नातक और हार्वर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर चुकी हैं।










संबंधित समाचार