Ind vs Aus: आस्ट्रेलिया में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

सिडनी में खेले गए सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को बारिश के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 7 January 2019, 9:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सिडनी में खेले गए सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को बारिश के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया। इसके साथ ही  टीम इंडिया ने चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीती। 

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार.. रैंकिग में बने नंबर वन

सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्हीं को मिला। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: 37 साल बाद खत्‍म हुआ टीम इंडिया का 'वनवास'.. लगी रिकार्डस की झड़ी

ये पहला मौका है जब भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा है। चार मैचों की सीरीज में भारत पहले से ही 2-1 की बढ़त बनाई हुई थी। सिडनी मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और भारत इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहा। 

No related posts found.