37 साल बाद खत्‍म हुआ टीम इंडिया का 'वनवास'.. लगी रिकार्डस की झड़ी

डीएन ब्यूरो

टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्‍ट में 137 रन से रौंदकर जीत दर्ज कर ली है, लोगों का कहना है कि 37 साल के बाद में टीम इंडिया ने अपना वनवास खत्म कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव..

मेलबर्न में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
मेलबर्न में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत


मेलबोर्न: विराट सेना ने रविवार को पांचवें और अंतिम दिन सुबह का सत्र बारिश से धुल जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के बचे शेष दो विकेट जल्दी निकालते हुए तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 

ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन की समाप्ति तक आठ विकेट पर 258 रन बनाकर भारत का इन्तजार बढ़ाया था। पांचवें दिन सुबह का सत्र बारिश के कारण धुल गया जिससे आशंकाएं उठने लगी थीं लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 261 रन पर समेट कर भारत की झोली में तिहरी ऐतिहासिक जीत डाल दी। भारत ने 4.3 ओवर में बचे हुए दोनों विकेट निकाल कर मेजबान टीम का संघर्ष समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार.. रैंकिग में बने नंबर वन 

भारत ने इस तरह 37 साल के लम्बे अंतराल के बाद मेलबोर्न में टेस्ट जीता, उसने ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट जीते और ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसम्बर से शुरू होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट पहली बार जीता। भारत की इसके साथ ही अपने टेस्ट इतिहास में यह 150वीं जीत है।
 










संबंधित समाचार