यूपी में एनडीए पर मंडराया संकट, अनुप्रिया पटेल थाम सकती हैं कांग्रेस का दामन

मोदी सरकार में केबिनेट मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल एनडीए छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2019, 10:15 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए पर संकट मंडराता नजर आ रहा है। दरअसल मोदी सरकार में केबिनेट मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल एनडीए छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा है कि हमने अपनी मांग बीजेपी के सामने रखी थी और समय दिया था लेकिन अनसुना कर दिया गया। अब हम फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

अनुप्रिया का कहना है कि '20 फरवरी तक का समय दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को ऐसा लगता है अपने सहयोगियों से कोई लेना देना नही है। उन्हें बीजेपी की तरफ से किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला। अनुप्रिया 28 फ़रवरी को पार्टी की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस संग गठबंधन और एनडीए से अलग होने का फैसला लिया जा सकता है।

No related posts found.