राकांपा की पुणे शहर इकाई ने शरद पवार के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पुणे शहर इकाई ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी प्रमुख शरद पवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की और पुष्टि की कि उनके नेतृत्व वाली पार्टी ही ‘‘असली’’ राकांपा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राकांपा प्रमुख शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार


पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पुणे शहर इकाई ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी प्रमुख शरद पवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की और पुष्टि की कि उनके नेतृत्व वाली पार्टी ही ‘‘असली’’ राकांपा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राकांपा की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप, पुणे के प्रवक्ता अंकुश काकड़े, राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण, पार्टी नेता रवींद्र मालवदकर और कई पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यहां हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रस्ताव में पार्टी ने भाजपा के ‘‘गंदे राजनीतिक रुख’’ की निंदा की और दावा किया कि भाजपा को पता था कि राकांपा को खत्म किए बिना वह अपने उद्देश्य को हासिल नहीं कर पाएगी।

अजित पवार ने रविवार को राकांपा से बगावत कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ आठ अन्य राकांपा नेताओं ने भी एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसे राकांपा के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। शरद पवार ने 24 वर्ष पहले राकांपा की स्थापना की थी।










संबंधित समाचार