NCLT: एनसीएलटी ने टाटा मेटालिक्स को मूल कंपनी में विलय की मंजूरी दी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा मेटालिक्स लिमिटेड को उसकी मूल कंपनी टाटा स्टील में विलय की मंजूरी दे दी है। इससे अनुषंगी कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले निदेशक मंडल की बैठक रद्द कर दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टाटा मेटालिक्स को मूल कंपनी में विलय की मंजूरी दी
टाटा मेटालिक्स को मूल कंपनी में विलय की मंजूरी दी


नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा मेटालिक्स लिमिटेड को उसकी मूल कंपनी टाटा स्टील में विलय की मंजूरी दे दी है। इससे अनुषंगी कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले निदेशक मंडल की बैठक रद्द कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  टाटा मेटालिक्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के वित्तीय नतीजे घोषित करने के लिए 12 जनवरी को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक रद्द कर दी गई है।

कंपनी के अनुसार, एनसीएलटी मुंबई ने बृहस्पतिवार को टाटा मेटालिक्स के मूल कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड में विलय की योजना को मंजूरी देने का आदेश सुनाया।

टेटा मेटालिक्स ने कहा, ‘‘ आदेश की घोषणा के साथ...31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही और (वित्त वर्ष 2023-24 के) नौ महीनों के टाटा मेटालिक्स के वित्तीय परिणामों पर टाटा स्टील के वित्तीय परिणामों के साथ गौर किया जाएगा।’’

 










संबंधित समाचार