एनसीएलटी का गो फर्स्ट की याचिका स्वीकार की ,सीईओ कौशिक खोना ने फैसले को ऐतिहासिक करार दिया

डीएन ब्यूरो

विमान सेवा देने वाली कंपनी गो फर्स्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौशिक खोना ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का एयरलाइन की स्वैछिक दिवाला कार्यवाही याचिका स्वीकार करने का निर्णय ‘ऐतिहासिक फैसला है।’ पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना
गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना


मुंबई: विमान सेवा देने वाली कंपनी गो फर्स्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौशिक खोना ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का एयरलाइन की स्वैछिक दिवाला कार्यवाही याचिका स्वीकार करने का निर्णय ‘ऐतिहासिक फैसला है।’ उन्होंने कहा कि यह कंपनी को पटरी पर लाने के लिये समय पर आया प्रभावी निर्णय है।

एनसीएलटी ने कर्ज में फंसी कंपनी को चलाने के लिये अभिलाष लाल को अंतरिम पेशेवर नियुक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खोना ने  कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय है। साथ ही व्यवहारिक कारोबार को अव्यवहारिक होने से पहले उसे पटरी पर लाने का उपयुक्त उदाहरण भी है।

उन्होंने कहा कि आदेश समय पर आया है और प्रभावी है।

नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट ने दो मई को ऋण शोधन कार्यवाही शुरू करने को लेकर स्वैच्छिक रूप से याचिका दायर की थी।










संबंधित समाचार