NCB ने किया नशीले पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, कई गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आये ड्रग्स कनेक्शन के बाद एनसीबी हर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। एनसीबी ने इस मामले में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है..
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आये ड्रग्स कनेक्शन के बाद हर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। ड्रग्स से जुड़े मामलों की जांच में जुटी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है। इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी की खबर है।
जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए किंगपिन समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। एनसीबी ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 8 किलो हेरोइन, 455 ग्राम कोकीन और 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। यह गिरोह पिछले कुछ महीनों में 52 किलो नशीले पदार्थों की तस्करी कर चुका है।
यह भी पढ़ें |
NCB: केरल में एलएसडी गिरोह का भंडाफोड़ किया, सात तस्कर गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी हर रोज नए खुलासे कर रही है। एनसीबी अब तक बॉलीवुड के कई लोगों पर शिकंजा कस चुकी है, जिसमें रिया चक्रवर्ती एक प्रमुख नाम है। रिया के अलावा औऱ भी कई नाम सामने आ चुके हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कई और कलाकार एनसीबी के शिकंजे में आ सकते हैं। रिपोर्टों के मुताबिक बॉलीवुड से जुड़े लोगों के मादक पदार्थों के कथित सेवन के मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए तलब किया है।
यह भी पढ़ें |
Drug Case: कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष भी गिरफ्तार, मेडिकल के बाद कोर्ट में होगी पेशी