Martyr Nishant Sharma: यूपी का लाल सीमा पर शहीद, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, दो साल पहले हुई थी शादी

जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सीमा पार से की गई फायरिंग में सहारनपुर के सपूत नायक निशांत शर्मा शहीद हो गए हैं। रविवार की सुबह निशांत ने अंतिम सांस ली। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2021, 11:57 AM IST
google-preferred

सहारनपुर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में पाकिस्तान को जवाब देते हुए सहारनपुर के लाल ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

रविवार को ली अंतिम सांस
18 जनवरी को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें 10 जेएके राइफल के नायक निशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल निशांत शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। शहीद निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर सैन्य सुरक्षा में सड़क मार्ग से होते हुए सहारनपुर स्थित शहीद के घर पर पहुंचा। 

शहीद निशांत शर्मा के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोते परिजन

सहारनपुर के रहने वाले थे
शहीद निशांत शर्मा यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे। वे शहर के मोहल्ला न्यू शारदानगर गली नंबर-41 में रहने वाले थे और राजौरी सेक्टर में तैनात थे। निशांत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही निशांत की मां बेहोश हो गईं। बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही नायक निशांत की शादी हुई थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने परिजनों को 50 लाख और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। जवान के देश की सीमा पर शहीद होने की सूचना जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल मोहर सिंह ने जिलाधिकारी और एसएसपी को दी।