Bihar: नक्सलियों ने उड़ाया सामुदायिक भवन, छोड़ा धमकी भरा पर्चा

बिहार में एक बार फिर से नक्सलियों ने सामुदायिक भवन को उड़ा दिया है। साथ ही एक संदेश भी छोड़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 16 November 2020, 12:11 PM IST
google-preferred

गयाः बिहार के गया में नक्सलियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस बार उन्होंने सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है।

डायनामाइट से उड़ाया भवन
बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों ने विस्फोट कर समुदायिक भवन का उड़ा दिया। जानकारी के मुताबिक करीब 12 की संख्या में नक्सलियों ने रविवार की देर रात बोधी बिगहा गांव में सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। नक्सलियों ने पूर्व विधान पार्षद के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा है। साथ ही ग्रामीणों को पूर्व विधान पार्षद से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी गई है।

पर्चे में लिखी हैं ये बातें
नक्सलियों ने हाथ से लिखा एक पोस्टर भी समुदायिक भवन के पास छोड़ा है। इस पोस्टर में लिखा-  ब्राह्मणीय हिंदू फासीवादी बीजेपी और एनडीए सरकार को ध्वस्त करें। अर्धसैनिक बल व पुलिसिया अड्डा को ध्वस्त करें, पुलिस और अर्धसैनिक बल द्वारा आम जनता पर पुलिसिया अत्याचार करना बंद करो। पुलिसिया खुफिया तंत्र पुलिस मुखबिर एसपीओ को ध्वस्त कर नई जनवादी खुफिया तंत्र को विकसित करें गांव-गांव में क्रांतिकारी विकास कमेटी जनमिलिशिया पार्टी और संयुक्त मोर्चा को मजबूत करें।ऑपरेशन सामाधान नीति को ध्वस्त करें।

Published : 
  • 16 November 2020, 12:11 PM IST

Advertisement
Advertisement