नौसेना, डीआरडीओ ने पोत-रोधी मिसाइल का पहला निर्देशित उड़ान परीक्षण किया

डीएन ब्यूरो

नौसेना ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से मंगलवार को ‘सीकिंग 42बी’ हेलीकॉप्टर से नौसैन्य पोत-रोधी मिसाइल का पहला निर्देशित उड़ान परीक्षण किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीआरडीओ ने पोत-रोधी मिसाइल का पहला निर्देशित उड़ान परीक्षण किया
डीआरडीओ ने पोत-रोधी मिसाइल का पहला निर्देशित उड़ान परीक्षण किया


नयी दिल्ली: नौसेना ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से मंगलवार को ‘सीकिंग 42बी’ हेलीकॉप्टर से नौसैन्य पोत-रोधी मिसाइल का पहला निर्देशित उड़ान परीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौसेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'यह परीक्षण विशिष्ट मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इस मिसाइल का पहली बार परीक्षण मई 2022 में किया गया था। पहले उड़ान परीक्षण के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मिसाइल में कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें हेलीकॉप्टर के लिए स्वदेशी रूप से विकसित लॉन्चर भी शामिल है।










संबंधित समाचार