Navratri: नवरात्र पर मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिये बड़ी खुशखबरी

डीएन ब्यूरो

नवरात्र में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मां वैष्णों देवी के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन
मां वैष्णों देवी के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन


नई दिल्ली: नवरात्रों (Navratri) में मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों (Devotees) के लिए खुशखबरी है। रेल ((Railway) प्रशासन ने माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन के लिए नवरात्र से लेकर 26 नवंबर तक धनबाद-जम्मूतवी (Dhanbad-Jammuthavi) विशेष एसी ट्रेन का संचालन किया है। इस अवधि में यह ट्रेन (Train) नौ-नौ फेरे लेगी। इस ट्रेन का ठहराव टूंडला रेलवे स्टेशन पर भी किया गया है। इससे आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं का खासा लाभ मिलेगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस का धनबाद से मंगलवार को हरी झण्डी दिखाई थी। यह ट्रेन धनबाद से सुबह 10:10 बजे चलकर 2 अक्तूबर को सुबह 5:20 बजे टूंडला पहुंची।  

जम्मूतवी से 2 अक्तूबर की रात 11:30 बजे चलकर शाम तीन बजे टूंडला पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद गोविंदपुरी प्रयागराज, वाराणसी होते हुए शुक्रवार दोपहर दो बजे धनबाद पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें | रेलवे की तरफ से ये खास तोहफा, अब यात्रियों को नहीं होगी पानी की किल्लत

जम्मूतवी से धनबाद के लिए यह होगा समय

वापसी में गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 2 अक्टूबर से 27 नवबंर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से रात के 11.30 बजे प्रस्थान करेगी।

इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 5.00 बजे डीडीयू, 6.25 बजे भभुआ रोड, 6.48 बजे सासाराम, 7.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 7.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 8.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ और दोपहर 12.30 बजे गोमो रुकते हुए दिन के 2.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।

यह भी पढ़ें | महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती के दर्शन स्टेशन पर ही कराएगा रेलवे

प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशीकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह विशेष ट्रेन एसी है। ट्रेन में एसएलआर दो, एसी तृतीय 20 सहित 22 कोच हैं।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार