Navi Mumbai: धोखाधड़ी को लेकर दो के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने ऑप्टिकल फाइबर केबल से संबंधित सौदे में महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर के 61 वर्षीय एक कारोबारी से 4.41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धोखाधड़ी को लेकर दो  के खिलाफ मामला दर्ज
धोखाधड़ी को लेकर दो के खिलाफ मामला दर्ज


ठाणे: पुलिस ने ऑप्टिकल फाइबर केबल से संबंधित सौदे में महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर के 61 वर्षीय एक कारोबारी से 4.41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

ऑप्टिकल फाइबर केबल का कारोबार करने वाले खारघर इलाके के निवासी ने आरोपियों से सामान लेने के लिए उनके साथ एक सौदा किया था।

यह भी पढ़ें: हत्या मामले में फैसला सुनाने वाले जज को मिली धमकी, एक गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीबीडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कारोबारी ने बीते वर्ष जनवरी में आरोपी के खाते में कुल 4,41,64,000 रुपये का भुगतान किया लेकिन केबल की आपूर्ति नहीं की गई।

यह भी पढ़ें: महिला की 23 साल पहले हुई थी हत्या, मर्डर को बताया था सड़क हादसा, जिला जज नीरज कुमार ने दोषियों को सुनाई अब ये सजा

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर नागपुर के दो व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया। मामले में जांच जारी है।










संबंधित समाचार