यूपी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 72 लाख से ज्यादा मामले सुलझे

डीएन ब्यूरो

यूपी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें कुल 7218711 वादों का निस्तारण किया गया। यह लोक अदालत सुप्रीम कोर्ट के जज और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजीव खन्ना और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक जस्टिस अरुण भंसाली के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रदेश में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसकी जानकारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। बता दें कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा के लिए 20 जून को अपर मुख्य सचिव ने समस्त मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिदेशक, समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षक गण आदि को जूम मीटिंग के माध्यम से लोक अदालत में पूर्व से अधिक वाद निस्तारित करने के लिए निर्देश दिये थे। 

प्रदेश के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से मिली सूचना के मुताबिक शाम 6 बजे तक उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7218711 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें प्रीलिटिगेशन वाद 6476239 थे और लंबित वाद 742472 थे।  










संबंधित समाचार