राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : पंघाल और थापा सेमीफाइनल में

डीएन ब्यूरो

विश्व चैम्पियनशिप के उपविजेता अमित पंघाल (51 किलो ) और 2021 एशियाई चैम्पियन संजीत ( 92 किलो ) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एसएससीबी के 12 मुक्केबाजों ने पुरूषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंघाल और थापा सेमीफाइनल में
पंघाल और थापा सेमीफाइनल में


शिलॉंग: विश्व चैम्पियनशिप के उपविजेता अमित पंघाल (51 किलो ) और 2021 एशियाई चैम्पियन संजीत ( 92 किलो ) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एसएससीबी के 12 मुक्केबाजों ने पुरूषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

छह बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता शिवा थापा भी अंतिम चार में पहुंच गए । उन्होंने दिल्ली के शशांक प्रधान को 5 . 0 से हराया और अब उनका सामना महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी से होगा ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंघाल ने जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरिफ को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले पर हराया । अब उनका सामना आरएसपीबी के अंकित से होगा ।

संजीत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएसपीबी के नमन तंवर को 92 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में हराया । अब उनका सामना अखिल भारतीय पुलिस के विकी से होगा ।

एसएससीबी के बरूण सिंह ( 48 किलो ), पवन ( 54 किलो ), सचिन ( 57 किलो ), आकाश ( 60 किलो ), वंशज (63.5 किलो ), रजत (67 किलो ), आकाश ( 71 किलो ), दीपक (75 किलो ), लक्ष्य (80 किलो ) और जुगनू ( 86 किलो ) ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर ( 92 प्लस किलो ) ने चंडीगढ के नवजोत सिंह को मात दी । अब उनका सामना दिल्ली के विशाल कुमार से होगा ।










संबंधित समाचार