Happy Dussehra: दशहरे पर तमाम नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई
वैश्विक महामारी कोरोना के भय के बीच देश भर में आज दशहरे समेत महानवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देश वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के संक्रमण का भय और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस के बीच पूरे देश में आज दशहरे और महानवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। विजया दशमी कापर्व सुबह 07:41 मिनट पर शुरू हो चुका है। इसके अलावा आज 25 अक्टूबर को ही सुबह 07:41 तक नवमी की तिथि है। इसलिए महानवमी का हवन भी 25 अक्टूबर को होगा। इसलिये देश में दोनों पर्व एक साथ मनाये जा रहे हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देश की जनता को शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी ने विजयदशमी के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आये।
सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
महानवमी पर पीएम मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि आप सभी को मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी की चेतावनी- देश कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा, COVID19 पर नियंत्रण नहीं तो स्थिति होगी भयावह
देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो। pic.twitter.com/fKYiHARytG
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांध ने ट्वीटर पर लिखा, “विजय अंतत: सत्य की ही होती है, आप सभी के विजयदशमी की शुभकामनाएं”।
विजय अंततः सत्य की ही होती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2020
आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ।#HappyDussehra
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर लिखा, “सम्पूर्ण विश्व में असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक-पर्व ‘दशहरा’ एवं ‘विजयदशमी’ की मंगलकारी शुभकामनाएँ!”
यह भी पढ़ें |
NEET PG Exam 2021: कोरोना संकट के चलते नीट पीजी परीक्षा स्थगित, जानिये कब होंगी परीक्षाएं
सम्पूर्ण विश्व में असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक-पर्व ‘दशहरा’ एवं ‘विजयदशमी’ की मंगलकारी शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020
देश के कई अन्य नेताओं, मंत्रियों और प्रमुख हस्तियों ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।