Happy Dussehra: दशहरे पर तमाम नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

डीएन ब्यूरो

वैश्विक महामारी कोरोना के भय के बीच देश भर में आज दशहरे समेत महानवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देश वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है दशहरा
देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है दशहरा


नई दिल्ली: कोरोना महामारी के संक्रमण का भय और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस के बीच पूरे देश में आज दशहरे और महानवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। विजया दशमी कापर्व  सुबह 07:41 मिनट पर शुरू हो चुका है। इसके अलावा आज 25 अक्टूबर को ही सुबह 07:41 तक नवमी की तिथि है। इसलिए महानवमी का हवन भी 25 अक्टूबर को होगा। इसलिये देश में दोनों पर्व एक साथ मनाये जा रहे हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देश की जनता को शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने विजयदशमी के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आये।

महानवमी पर पीएम मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि आप सभी को मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी की चेतावनी- देश कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा, COVID19 पर नियंत्रण नहीं तो स्थिति होगी भयावह

कांग्रेस नेता राहुल गांध ने ट्वीटर पर लिखा, “विजय अंतत: सत्य की ही होती है, आप सभी के विजयदशमी की शुभकामनाएं”।

 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीटर पर लिखा, “सम्पूर्ण विश्व में असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक-पर्व ‘दशहरा’ एवं ‘विजयदशमी’ की मंगलकारी शुभकामनाएँ!” 

यह भी पढ़ें | NEET PG Exam 2021: कोरोना संकट के चलते नीट पीजी परीक्षा स्थगित, जानिये कब होंगी परीक्षाएं

देश के कई अन्य नेताओं, मंत्रियों और प्रमुख हस्तियों ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। 

 










संबंधित समाचार