Nasik: गोलीबारी की घटना पर ठाकरे-फडणवीस ने एक दूसरे की मानसिक हालत को लेकर साधा निशाना

मुंबई के उपनगरीय दहिसर में आठ फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना की पृष्ठभूमि में शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक-दूसरे की मानसिक हालत को लेकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 7:10 PM IST
google-preferred

मुंबई/नासिक:  मुंबई के उपनगरीय दहिसर में आठ फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना की पृष्ठभूमि में शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक-दूसरे की मानसिक हालत को लेकर निशाना साधा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हो द्वारा ‘फेसबुक लाइव’ सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फडणवीस ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में गृह विभाग संभाल रहे फडणवीस ने कहा, ‘‘यह (घोसालकर की हत्या) गंभीर घटना है, लेकिन अगर कोई कुत्ता भी वाहन के नीचे आ जाए, तो वे (विपक्षी दल) गृह मंत्री का इस्तीफा मांगेंगे।’’

मुंबई में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने इस टिप्पणी की आलोचना की और हैरानी जताते हुए कहा कि क्या राज्य में ‘‘मानसिक रूप से बीमार’’ गृह मंत्री हैं।

ठाकरे ने कहा, ‘‘मैंने पहले उन्हें (फडणवीस को) धब्बा, बेकार कहा था। लेकिन, अब मेरे पास शब्द नहीं हैं। क्रूर...मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति की जांच की जानी चाहिए। उनकी टिप्पणी (घोसालकर की हत्या पर) ऐसी लग रही थी जैसे हमारे राज्य को मानसिक रूप से बीमार गृह मंत्री मिल गया है।’’

इस पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि जल्दी ठीक हो जाएं।’’

उपमुख्यमंत्री ने नासिक में पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की।

एक समय दोनों नेताओं के बीच मधुर संबंध थे। ठाकरे और फडणवीस के बीच संबंध तब कटु हो गए जब (अविभाजित) शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया।

 

Published : 
  • 10 February 2024, 7:10 PM IST

Related News

No related posts found.